जल्द होगा सच और झूठ का पर्दाफाश
जौनपुर। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जांच कर रही NIA की टीम ने अब जिले की रहने वाली मॉडल एकता तिवारी से भी पूछताछ शुरू कर दी है. जर्नलिस्ट राजन को दिए इंटरव्यू में एकता ने बताया कि NIA की तरफ से फोन आया था उन्होंने पहलगाम में उनके साथ हुई बदसलूकी और खच्चर वाले की बातों को लेकर कई सवाल किए. एकता के पास मौजूद सभी वीडियो और फोटो को जांच एजेंसी ने उनसे मांगा और जो भी बाते एकता ने खच्चर वाले की सुनी थी उसको सुनने के अलावा उनसे ये सवाल किया कि कोई ऐसी बात जो आप के जेहन से उतर गई हो उसे दिमाग पर जोर डाल कर बताइए जिससे आतंकियों को मदद करने वाले स्थानीय लोगों को पकड़ा जा सके.
गौरतलब हो कि एकता तिवारी 20 अप्रैल को पहलगाम में थी और उसी जगह जाने वाली थी जहां आतंकियों ने 22 तारीख को घटना को अंजाम दिया. रास्ते में खच्चर वाला किसी से प्लान ए फेल और प्लान बी 35 बंदूकें भेज दिया हूं घाटी में घास बॉक्स सुनने के बाद वो डर गई थी और खच्चर वालो से हुए विवाद के बाद वो अपने ग्रुप को लेकर वापस चली आई थी. आतंकवादियों के खिलाफ देश की मदद करने के उद्देश्य से एकता ने मीडिया को ये बात बताई कि खच्चर वालो में दो आतंकी भी शामिल थे जिनके स्कैच सरकार ने जारी किए है. मीडिया में एकता के बयान को देखते हुए उस खच्चर वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ चल रही है। इसी क्रम में एकता से भी NIA ने फोन के जरिए पूछताछ की है.
Note: अगर आप एकता तिवारी के इंटरव्यू को देखना चाहते है तो आप Journalist Rajan के You Tube चैनल पर उसे देख सकते है.