SVKP के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह के छोटे भाई का निधन, शोक की लहर

Journalist Rajan

जौनपुर। मड़ियाहूं विधानसभा क्षेत्र के निकुंभनपुर गांव निवासी समाज विकास क्रांति पार्टी (SVKP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उद्योगपति अशोक सिंह के छोटे भाई कौशल सिंह (50) का शनिवार की देर रात निधन हो गया। वे पिछले चार महीनों से ब्रेन हैमरेज जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। उनका इलाज वाराणसी के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां उपचार के दौरान उन्होंने अंतिम सांस ली।

svkp-national-president-ashok-singhs-younger-brother-passes-away-wave-of-mourning

कौशल सिंह अपने पीछे एक पुत्र और छह पुत्रियों का भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की सूचना मिलते ही परिवार, रिश्तेदारों एवं समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई।

अंतिम संस्कार रविवार दोपहर एक बजे वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया जाएगा। वहीं, रविवार सुबह से ही उनके पैतृक गांव निकुंभनपुर में लोगों का तांता लगा रहा। ग्रामीणों, पार्टी कार्यकर्ताओं और शुभचिंतकों ने शोक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !