Uttar Pradesh: बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र को इंडियन एसोशिएशन नैशविल, अमेरिका 🇺🇸 द्वारा दिनांक 9 अगस्त 2025 को आयोजित "भारत दिवस परेड" में "विशिष्ट अतिथि" के रूप में शामिल होने का आमंत्रण प्राप्त हुआ है।
साथ ही “व्हाइट हाउस “अमेरिका में भ्रमण हेतु आमंत्रण मिला है इसके लिए समस्त आयोजक मंडल को बदलापुर विधानसभा की देव तुल्य जनता की तरफ़ से हृदय से धन्यवाद।
नैशविल अमेरिका में भारतीय मूल के 25 से अधिक क्षेत्रीय, धार्मिक और पेशेवर संघों की ओर से ऐसे आयोजन किए जाते हैं जो उनकी अनूठी परंपराओं को दर्शाते हैं।
अमेरिका के नैशविले शहर में एक एकीकृत उत्सव-भारत दिवस-का आयोजन करने के लिए एक साथ आते हैं।
पिछले साल के सफल प्रारूप पर आधारित, इस मार्की कार्यक्रम में रंग-बिरंगी झांकियों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, खाद्य और बुटीक विक्रेताओं और पारंपरिक पोशाक में हजारों उपस्थित लोगों की जीवंत परेड होगी - सभी राजनीति, मनोरंजन और व्यवसाय से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भव्य मंच कार्यक्रम में समापन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में लगभग 5000 लोग शामिल होंगे। साथ ही दो अगस्त को अमेरिका के बोस्टन शहर में एनएलसी द्वारा आयोजित कांफ्रेंस में भी सम्मलित होने का आमंत्रण भी मिला हैं।
कार्यक्रम विवरण:-
दिनांक:- 09 अगस्त, 2025, शनिवार
समय:- 10:00 पूर्वाह्न - 4:00 अपराह्न
स्थान:- पब्लिक स्क्वायर पार्क, डाउनटाउन नैशविल, अमेरिका