Jaunpur News विश्व योग दिवस को इन 'अनमोल रत्नों' ने बनाया सफल

Journalist Rajan

 जौनपुर।  विश्व योग दिवस का मुख्य कार्यक्रम जो शाही किले में आयोजित किया गया था उसको सफल बनाने में जौनपुर के आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी के अलावा राष्ट्रीय आयुष मिशन के कुछ खास अनमोल रत्नों की भूमिका महत्वपूर्ण रही। विश्व योग दिवस के पूर्व एक सप्ताह से इसकी तैयारी जोर-शोर से चल रही थी। नगर के प्रमुख स्थानों पर योग के प्रोटोकॉल का योगाभ्यास योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति के नेतृत्व में कराया गया। विश्व योग दिवस को सफल बनाने में जौनपुर के बाबा रामदेव कहे जाने वाले योग प्रशिक्षक अचल हरीमूर्ति का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

precious-gems-made-world-yoga-day-success


क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी जौनपुर डॉ. कमल के नेतृत्व में विश्व योग दिवस को सफलतापूर्वक समपन्न कराया गया। इसके अलावा राष्ट्रीय आयुष मिशन जौनपुर के जिला कार्यक्रम प्रबंधक धर्मेंद्र कुमार सिंह, वरिष्ठ सहायक प्रदीप पाण्डेय, कनिष्ठ सहायक मनोज कुमार सिंह, राष्ट्रीय आयुष मिशन जौनपुर के डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू यादव, योग प्रशिक्षक अरविंद यादव, योग प्रशिक्षक सिकरारा विकास यादव, योग प्रशिक्षक इंद्रभान मौर्य समेत सभी योग प्रशिक्षकों ने अहम भूमिका निभायी। एक सप्ताह से लोहिया पार्क में योग के प्रोटोकॉल का अभ्यास कराया गया। संगीतमयी योगाभ्यास के दौरान लोहिया पार्क में दर्जनों लोगों ने योग के प्रोटोकॉल का अभ्यास किया।

राष्ट्रीय आयुष मिशन जौनपुर के डाटा इंट्री ऑपरेटर सोनू यादव ने कार्यालय की जिम्मेदारी बखूबी निभाई। अपने काम के प्रति हमेशा सजग रहने वाले श्री यादव ने अपनी भूमिका का अच्छे से निर्वहन किया। इस संबंध में क्षेत्रीय आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी जौनपुर डॉ. कमल ने अपनी पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि हमारी पूरी टीम ने हर बार की तरह इस बार भी ऐतिहासिक शाही किले में विश्व योग दिवस कार्यक्रम को सम्पन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है। इनके बिना हम स्वयं अधूरे है। हम अपनी टीम की जितनी भी प्रशंसा करें वह कम हैं। सभी योग प्रशिक्षकों को भी मैं साधूवाद देता हूं।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !