जौनपुर के चिकित्सक ने अक्टूबर में उठाई आवाज, नवंबर में CM योगी ने दे दिया बड़ा आदेश

Journalist Rajan

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में हृदय रोगों की बढ़ती चुनौतियों के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए हार्ट अटैक के समय जीवन बचाने वाले महंगे इंजेक्शन को प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। यह वही इंजेक्शन है जिसकी कीमत बाजार में 40,000 से 50,000 रुपये तक पहुँचती है और गरीब-मध्यमवर्गीय परिवारों के लिए बड़ी बाधा बनती थी।

the-jaunpur-doctor-raised-his-voice-in-october-and-in-november-cm-yogi-issued-a-major-order


इस निर्णय के पीछे एक महत्वपूर्ण भूमिका जनपद जौनपुर के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. हरेंद्र देव सिंह की रही, जिन्होंने अक्टूबर में खुले मंच से मांग उठाई थी कि—
“यदि सरकार हार्ट अटैक में लगने वाले इंजेक्शन की कीमत कम करवा दे या इसे फ्री कर दे, तो सिर्फ इस जाड़े में ही हजारों लोगों की जान बचाई जा सकती है।”
स्वास्थ्य क्षेत्र में सक्रिय लोगों और आम नागरिकों दोनों ने उनकी बात को गंभीरता से लिया। सोशल मीडिया पर यह मुद्दा तेजी से चर्चा में आया, और यही आवाज आगे जाकर राज्य शासन तक पहुँची।
the-jaunpur-doctor-raised-his-voice-in-october-and-in-november-cm-yogi-issued-a-major-order


नवंबर में मुख्यमंत्री योगी का निर्णायक हस्तक्षेप
चिकित्सीय रिपोर्टों, अस्पतालों की मांग और जनभावनाओं को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवंबर में विस्तृत समीक्षा बैठक के बाद इस इंजेक्शन को प्रदेश में मुफ्त उपलब्ध कराने का निर्णय लिया।
सरकारी सूत्रों के अनुसार, यह कदम सीएम के “जीवन रक्षा सर्वोपरि” सिद्धांत के अंतर्गत लिया गया है।
यह इंजेक्शन अब से—
सभी मेडिकल कॉलेजों,
जिला अस्पतालों,
और चयनित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों
में तत्काल आवश्यकता पर मरीजों को बिना किसी शुल्क के दिया जाएगा।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !