विद्यालय विलय करने का आदेश तत्काल निरस्त करें सरकार: अरविन्द पटेल

Journalist Rajan

बरेली में शिक्षक के ऊपर हुए एफआईआर को रद्द किया जाए।जौनपुर-जिला मुख्यालय पर सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में पांच सुत्रीय ज्ञापन राज्य पाल महोदया को नामित ज्ञापन अतरिक्त एसडीएम नवीन सिंह को सौंपा गया।इस दौरान जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल ने कहा कि उत्तर प्रदेश के अन्दर बीते दिनों पांच हजार से अधिक प्राथमिक विद्यालयों के संविलय किये जाने का आदेश पारित किया गया,जो क्रियान्वयन में है।फल स्वरूप मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उत्तर प्रदेश के लखनऊ,सीतापुर, फतेहपुर,रायबरेली सहित समस्त प्रभावित जनपदों में 50% से ज्यादा बच्चों ने स्कूल जाना छोड़ दिया है।अपने गांव से कई किलोमीटर दूर छोटे-छोटे,नन्हे बच्चों का स्कूल जाना मुश्किल है,जिसके कारण उत्तर प्रदेश की अधिकांश आबादी शिक्षा से वंचित हो रही है,जो आरटीई का खुला उल्लंघन है।यह एक गहरे साजिश के तहत शिक्षा जैसे मौलिक अधिकारों से समाज विशेष को वंचित किया जा रहा है।जिलाध्यक्ष अपने उद्बोधन में बरेली की घटना को लेकर यह बताया कि हाल में ही बरेली जनपद के बहेड़ी में स्थित महात्मा गांधी मेमोरियल इण्टर कॉलेज के अध्यापक डॉक्टर रजनीश गंगवार ने बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुकता गीत सुनाया,जिसको लेकर बरेली पुलिस द्वारा उनके ऊपर एफआईआर कर दिया गया।आज दोनों उपयुक्त मामलों को लेकर ज्ञापन सौंपते हुए जिलाध्यक्ष ने यह मांग करते हुए कहा कि सरकार दोनों मामलों का जल्द से जल्द निस्तारण करें। जिलाध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन में निम्नवत पांच सुत्रीय मांग किया गया।



1-उत्तर प्रदेश के समस्त सरकारी/अर्द्ध सरकारी/संविदा कर्मचारी/अधिकारीगणों के लिए आदेश जारी किया जाए कि उनके बच्चों को सरकारी स्कूलों में पठन-पाठन के लिए अनिवार्य निर्देश जारी किया जाए ताकि सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुदृढ़ हो सके।

2-सरकार द्वारा प्राथमिक विद्यालयों के विलय के कारण नन्हें-मुन्ने बच्चों के दुर्घटना एवं गरीब परिवारों के लिए विषम परिस्थितियां पैदा हुई है,इस लिए मर्जर व्यवस्था को तत्काल रद्द किया जाए।

3-प्राथमिक विद्यालयों के पठन-पाठन की व्यवस्था में कड़े अनुशासन नियमों का पालन करते हुए विद्यालयों को और सुदृढ़ किया जाए।

4-बरेली के बहेड़ी स्थित इण्टर कॉलेज के शिक्षक डॉक्टर रजनीश गंगवार के ऊपर हुए एफआईआर को तत्काल रद्द किया जाए।

5-प्रख्यात शिक्षक एवं कवि डॉक्टर रजनीश गंगवार द्वारा रचित गीत "कावड़ लेने मत जाना,तुम ज्ञान के दीप जलाना" को पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए एवं डॉ रजनीश गंगवार को महोदया द्वारा विशेष रुप से सम्मानित भी किया जाए।ज्ञापन सौंपने के दौरान दीपक विश्वकर्मा ,रविशंकर यदुवंशी, अमर बहादुर चौहान, सत्यपाल यादव,वृजेन्द्र पटेल,राजकुमार पटेल, सतीश विश्कर्मा,संदीप गिरी,विपिन पटेल,अजय वर्मा, रवि प्रकाश पटेल, अमन गौतम,अवधेश मौर्य,शेखर चौहान सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !