मुंबई के नालासोपारा में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने,उसके बाद शव को रूम में दफना कर उसपे टाइल्स लगा देने और प्रेमी के साथ फरार होने की घटना ने एक बार फिर सबको झकझोर कर रख दिया है। मृतक युवक विजय चौहान यूपी के जौनपुर का रहने वाला था। पिछले 15 सालों से विजय मुंबई में रह कर राजगीर मिस्त्री का काम करता था।
जौनपुर के बक्शा थाना क्षेत्र के अभयचंद पट्टी के रहने वाले अमर सिंह चौहान के चार बेटो में विजय दूसरे नंबर पर था। आठ साल पहले विजय की शादी जौनपुर के जफराबाद थाना के हौज गांव निवासी दूधनाथ चौहान की बेटी चमन से हुई थी। 30 वर्षीय विजय शादी के बाद से अपनी पत्नी के साथ मुंबई के नालासोपारा में खुद का रूम खरीद कर रहता था। विजय के सभी भाई नालासोपारा में ही थोड़ी ही दूर पर रहते थे। विजय के बहनोई सुरेन्द्र ने बताया कि 2 जुलाई को विजय ने अपनी पत्नी को वही बगल में रहने वाले मोनू विश्वकर्मा नाम के लड़के के साथ बात करते हुए पकड़ा था और उसे मारा पीटा भी था। उसी दिन से विजय गायब हो गया था। उसके भाई जब उसके बारे में पूछने जाते तो उसकी पत्नी उसके जल्दी काम पर चले जाने का बहाना बना देती थी। एक दिन जब विजय का भाई घर अपने भाई से मिलने फिर उसके रूम पर पहुंचा तो उसकी पत्नी ने बोला कि विजय काम पर चले गए है लेकिन तुम्हारे लिए एक काम बताए है,घर में टाइल्स टूट गई है उसे लगा दो। भाई की पत्नी के कहने विजय के भाई अजय ने कमरे में टाइल्स लगा दी। कुछ दिन बाद जब अजय फिर रूम पर विजय से मिलने पहुंचा तो रूम बंद था और विजय की पत्नी का मोबाइल भी बंद था। भाई को शक हुआ तो उसने पड़ोसियों को बुलाया और रूम का ताला तोड़ कर अंदर गया। भाई को उस टाइल्स को लेकर शक हुआ तो उसने खुदाई शुरू की। थोड़ी देर में खुदाई करते समय तेज बदबू आने लगी जिसके बाद मोहल्ले वालो ने पुलिस बुलाई । पुलिस ने खुदाई कराई और विजय के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने विजय के शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है। विजय के घर जौनपुर में उसके माता पिता रोते रोते बेहोश हो जा रहे है। परिवार वालो का यही कहना है कि कभी ऐसा लगा ही नहीं कि उनकी बहू उनके बेटे की हत्या कर देगी । विजय की पत्नी चमन अपने बेटे को लेकर अपने प्रेमी के साथ फरार है । नालासोपारा की पुलिस मोनू के परिवार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
वहीं इस मामले में जब हत्यारी पत्नी चमन के पिता दूधनाथ चौहान से पूछा गया तो उन्होंने कहाकी, उनकी बेटी एक साल से उनसे बात ही नहीं की थी, वो शादी के बाद से ही पति के साथ रहती थी, उन्होंने प्रशासन से अपील किया है कि अगर उनकी बेटी दोषी है तो उसको सजा जरूर दिया जाए, उसे माफ नहीं करना चाहिए।