जौनपुर । पहलगाम में हुए आतंकी हमले में वहां के स्थानीय लोग जैसे खच्चर वाले जरूर शामिल होंगे. हालांकि जो रोजगार करने वाले लोग है वो लोग ऐसा कोई भी हमला नहीं चाहते, लेकिन कुछ लोग जिन्हें पाकिस्तान बहला लेता है वो उनके साथ हो जाते है, क्योंकि एक वक्त था जब फौजी भाइयों को कश्मीर में पत्थर मारे जाते थे. मेरी भी तैनाती वहां थी. हमारे सामने समस्या थी कि हम किसी नागरिक को कुछ कर नहीं सकते थे चाहे कोई हमारे ऊपर थूके या फिर गालियां दे लेकिन मोदी सरकार ने धारा 370 और 35A हटा कर हम फौजियों को जो सम्मान दिया है उसके लिए हम उनके आभारी है. पहले जो महिलाएं बच्चे हमें इंडियन डॉग गो बैक कहते थे अब वहीं लोग हमे देखते ही जय हिंद करते है. सरकार ने फौजियों का सम्मान उन्हें दिलाने का काम किया है उसे हम जैसे फौजी कभी भूल नहीं सकते. आज देश में युद्ध के हालात है ऐसे में अगर सरकार कहेगी तो हम अपना बैग उठा कर वर्दी पहन के फिर से मोर्चा संभालने को तैयार है.
Jaunpur News : पहलगाम अटैक : मोदी एक इशारा करें हम पाकिस्तान को मिट्टी में मिला देंगे
May 04, 2025
ये कहना है रिटायर CRPF जवान असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर शिवपूजन मिश्रा का. पहलगाम में हुए आतंकी हमले के एक सप्ताह बाद ही शिवपूजन रिटायर हुए शिवपूजन मिश्रा से जब जर्नलिस्ट राजन ने कश्मीर के हालत और पहलगाम की घटना को लेकर बात की तो उन्होंने ऐसी बात कही जिसे सुनकर हर भारतीय को उनके ऊपर गर्व होगा.
जौनपुर जिले के जलालपुर के रहने वाले शिवपूजन मिश्रा वर्ष 1988 में वाराणसी से CRPF में भर्ती हुए थे. बंगलौर में ट्रेनिंग पूरी होने बाद सीधा पंजाब के तरणतारण में जब उग्रवाद चरम सीमा पर था उस वक्त उनकी यूनिट को वहां भेज दिया गया. वहां अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने के बाद मणिपुर फिर वहां से 1991- 92 में श्रीनगर में ड्यूटी लगी. श्रीनगर में काफी समय बिताने के बाद नागालैंड, असम फिर झारखंड में सेवाएं दी.
इस दौरान श्रीनगर में बिताया गया कार्यकाल शिवपूजन मिश्रा के लिए सबसे ज्यादा संकट वाला रहा.
पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए शिवपूजन मिश्रा ने कहाकी आज तक धर्म पूछ कर जान से मारने की ऐसी घटना नहीं हुई थी. इस घटना ने पूरे देश को आक्रोश में ला दिया है, अब समय आ गया है जब आतंकवाद को पैदा करने वाले हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान को सबक सिखाना जरूरी है. उन्होंने कहाकी अब तक हम लोगों ने जितने भी आतंकी पकड़े थे सबके पास पाकिस्तान के होने के सबूत मिलते चले आए है, इस बार भी पाकिस्तान ने गलती की है और हर बार वो ऐसी गलतियां करते चला आता है. इस घटना से वो इतने आक्रोशित है कि कहते है, अगर सरकार बुलाएगी तो मैं फिर से अपनी वर्दी पहन कर देश की सेवा में खड़ा हो जाऊंगा और दुश्मन देश के साथ डट कर मुकाबला करूंगा भले ही इसमें हमारी जान चली जाए. क्योंकि जब जब देश की बात आती है तो फौजियों को उनका घर परिवार नहीं बल्कि देश दिखता है.
Share to other apps