Raebareli News : गर्मी से बेहाल लोगों के लिए जीत वेलफेयर फाउंडेशन ने उठाया बड़ा कदम

Journalist Rajan

रायबरेली। भीषण गर्मी से जनजीवन बेहाल है, इस तप्ती धूप में यदि जरूरतमंदो को यदि समय पर पानी मिल जाए तो इससे बड़ी और कोई सेवा नहीं हो सकती गर्मी के मौसम में जब पानी का एक घूंट व्यक्ति को मिल जाए तो वह बड़ी राहत महसूस करता है ऐसे में सामाजिक संस्था जीत वेलफेयर फाउंडेशन,उत्तर प्रदेश के संस्थापक जितेंद्र सविता के निर्देशन पर रायबरेली संस्था जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह के नेतृत्व में समस्त जिला इकाई टीम के संग लालगंज नगर के अधिकतम सभी सार्वजनिक स्थानों पर नि:शुल्क शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था की गई जिसके चलते किसी भी राहगीरों एवम् विद्यार्थियों को इस भीषण गर्मी में पेय जल से संबंधित कोई दिक्कत न हो सके।

jeet-welfare-foundation-took-big-step-people-suffering-heat


कस्बे के प्रमुख स्थानो जैसे हनुमान मंदिर बेहटा चौराहा, मलपुरा मां विंध्यवासिनी सिद्ध श्री बालाजी सरकार, लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आलमपुर पंचमुखी हनुमान मंदिर, गुरूबक्शगंज चौराहा,(चौकी) तिकोना पार्क, मंडी समिति समीप संस्था संस्था कार्यालय इत्यादि सार्वजनिक जगहों पर संस्थान की ओर से शीतल प्याऊ जल की व्यवस्था की गईं हैं।इस अवसर पर उपस्थित संस्था संस्थापक जितेंद्र सविता, जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष चन्दर,जिला महासचिव यशपाल सिंह, संस्था सलाहकार दिलीप कुमार वर्मा, मीडिया प्रभारी मनदीप कुमार, राममिलन शर्मा, आदित्य वर्मा इत्यादि सदस्य गण मौजूद रहें।

jeet-welfare-foundation-took-big-step-people-suffering-heat

jeet-welfare-foundation-took-big-step-people-suffering-heat


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !