जौनपुर । गौरा बादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर गांव निवासी 17 वर्षीय ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की जघन्य हत्या के आरोपी द्वारा सरकारी जमीन पर मकान बनवाने को लेकर तहसीलदार कोर्ट में चल रहे केस में आज एक बार फिर से सुनवाई होनी है. पिछली तारीख पर आरोपी लालता के वकील ने सरकारी अधिवक्ता से जिस सरकारी भूमि पर कब्जा किया है उस स्थान की चौहद्दी की मांग की थी,जिसको लेकर तहसीलदार ने 5 मई को तारीख दी थी.
बता दे कि दीपावली के ठीक एक दिन पहले 30 अक्टूबर को अनुराग यादव पुत्र रामजीत यादव की जमीनी विवाद में लालता उसका बेटा रमेश उसका भाई लालमोहन और दो नाबालिग भतीजों ने मिलकर घेर के तलवार से अनुराग का सिर धड़ से अलग कर दिया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है,जिसमें रमेश का राजेश जो दरोगा है उसे साजिशकर्ता बताया गया है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था लेकिन राजेश को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है जबकि अन्य सभी आरोपी जेल में बंद है.
आरोपी लालता के द्वारा सरकारी जमीन पर मकान निर्माण कराने पर लेखपाल द्वारा नोटिस चस्पा की गई थी जिसके लिए लालता की पत्नी इंद्रावती ने आपत्ति लगाई थी,तबसे लगातार 6 महीने से ये मामला तहसीलदार न्यायालय में चल रहा है. आज फिर एक बार तारीख है और ऐसे में लोगों की निगाहे तहसीलदार न्यायालय पर टिकी है.