Jaunpur News: एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली शोभायात्रा

Journalist Rajan

Jaunpur News: एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर भाजपा युवा मोर्चा ने निकाली शोभायात्रा

मड़ियाहूं, जौनपुर। 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' को लेकर भाजपा युवा मोर्चा द्वारा निकाली शोभायात्रा और संगोष्ठी का आयोजन किया, मुख्य अतिथि पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने बोले कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' से देश का विकास होगा। बता दें कि मालती सिंह पीजी कॉलेज सभागार में शनिवार को भाजपा युवा मोर्चा की ओर से एक राष्ट्र, एक चुनाव को लेकर गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें पूर्व सांसद विद्या सागर सोनकर ने भाजपा कार्यकर्ताओं को एक राष्ट्र, एक चुनाव की अवधारणा की जानकारी दी। पूर्व सांसद विद्यासागर सोनकर ने कहा कि एक राष्ट्र, एक चुनाव का मुख्य उद्देश्य लोकसभा और राज्य विधानसभाओं के चुनाव एक साथ कराना है। इससे चुनावी खर्च में कमी आएगी। साथ ही प्रशासनिक कार्यों में बाधा नहीं आएगी और नीति-निर्माण में निरंतरता बनी रहेगी।

युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष अखिल प्रताप सिंह ने कहा कि यदि देश में 5 साल में केवल एक बार ही चुनाव हो तो चुनाव में खर्च होने वाले धन सरकारी कर्मचारी की चुनाव को लेकर व्यवस्था काम हो जाएगी। चुनाव आयोग जो 5 साल में कई बार चुनाव करवाता है बार-बार चुनाव होने से सरकारी खजाने पर भार बढ़ता है। बार-बार आचार संहिता लगने पर आम जनमानस के जरूरी काम बाधित होते हैं, इसलिए भविष्य में आने वाले एक देश एक चुनाव के लिए सरकार द्वारा उठाए जाने वाले कम पर आम जनता भी सहयोग अपेक्षित है। कार्यक्रम में ब्रह्मदेव मिश्रा, श्याम दत्त दुबे, जयेश सिंह, पंकज पाठक, अजय सोनकर, जगदीश चौहान अंबरीश सिंह, मनोज सिंह, शिव शंकर गुप्ता, संजीव गुप्ता सहित तमाम लोग मौजूद रहे।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !