Jaunpur News: ईंट लदी ट्राली से कुचलकर महिला पूर्व प्रधान की मौत

Journalist Rajan

Jaunpur News: ईंट लदी ट्राली से कुचलकर महिला पूर्व प्रधान की मौत

सुइथाकला, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के अखंडनगर-त्रिकौलिया मार्ग स्थित असैथा बाजार के पास शनिवार सुबह लगभग 11 बजे ईंट लदी ट्राली के नीचे आ जाने से अतरडीहा से महिला पूर्व प्रधान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव व ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जबकि चालक मौके से फरार हो गया। बताते हैं कि जानकारी के अनुसार अतरडीहा निवासी सीतापती 53 वर्ष पत्नी श्याम अवध रजक अपने मायके ग्राम शाहपुर, थाना कोतवाली जनपद अंबेडकरनगर से अपने भतीजे नरेंद्र संग बाइक पर मायके से ससुराल अतरडीहा लौट रही थी। असैथा बाजार के पास सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से पास लेते समय बाइक का साइड मिरर ट्राली से टकरा गया जिससे चालक असंतुलित होकर बाइक सहित बायीं तरफ गिर पड़ा जब कि उस पर सवार सीतापती दाहिनी तरफ ट्राली के नीचे गिर पड़ी और पहिया उसके सीने को कुचलता हुआ आगे बढ़ गया। मृतका के दो बेटे हैं एक रोजीरोटी के सिलसिले में मुम्बई रहता है जबकि दूसरा यहीं गांव में रहता है। दुर्घटना के बाद मौके पर मची चीख पुकार सुनकर स्थानीय लोग पहुंचे और पुलिस सहित मृतका के घर वालों को सूचना दी।


#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !